अररिया: बिहार के अररिया में कालाबाजारी का यूरिया बरामद (Urea Recovered In Araria) किया गया है. भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र (Black marketing of urea in Forbisganj subdivision area) में गुप्त सूचना के आधार पर जटवारा वार्ड संख्या 13 में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने कालाबाजारी करने के लिए रखे कुल 53 बोरी यूरिया बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसानों को खेतों में डालने के लिए खाद नहीं मिल पा रहे हैं और कालाबाजारी के लिए खाद की बोरियों को नेपाल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःमधेपुरा में खाद कालाबाजारी की शिकायत पर गोदामों में छापेमारी
कालाबाजारी का यूरिया बरामद:दरअसल यह मामला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के नरपतगंज प्रखंड का है. जहां प्रखंड स्थित घुरना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पथराहा पंचायत में छापेमारी की. तभी पुलिस ने कारोबारी शमशेर आलम के घर से 53 बोरी खाद बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की जटवाड़ा गांव से भारी मात्रा में खाद की तस्करी हो रही है. जिसे महंगे दामों में बेचने के लिए नेपाल भेजा जा रहा है. तभी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त जगह पर छापेमारी की. जहां से कुल 53 बोरी खाद की बरामद की गई. बता दें इन दिनों बॉर्डर के पास काफी मात्रा में उर्वरक, पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी जोर पकड़े हुए है.