अररिया(फारबिसगंज): जिले में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की मदद से बच्ची को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
अररियाः गड्ढे में डूबने से 5 साल की बच्ची की मौत - फारबिसगंज की खबर
फारबिसगंज शहर के धत्ता टोला अंतर्गत वार्ड संख्या 21 में 5 साल की बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया.
फारबिसगंज शहर का मामला
दरअसल पूरा मामला फारबिसगंज शहर के धत्ता टोला अंतर्गत वार्ड संख्या 21का है. जहां छोटू उर्फ छोटा बाबू की 5 बर्षीय बेटी आयशा परवीन मोहल्ले में खेल रही थी. बहुत देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने छोजबीन शुरू कर दिया. इसी क्रम में मोहल्ला में ही पानी भरे गड्ढे में बच्ची दिखी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. उसी में से किसी ने गड्ढे में उतर कर उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.