अररियाः बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरण में होने वाले हैं. सभी चरणों के लिए नामांकण प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. शुक्रवार को तीसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का अंतिम दिन था. जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 84 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें से 4 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब मैदान में कुल 80 प्रत्याशी ही बचे हैं.
मैदान में हैं 80 प्रत्याशी
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर नाम वापसी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 84 प्रत्याशियों ने 6 विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें अब कुल 80 प्रत्याशी मैदान में मौजूद हैं. नरपतगंज से दो, जोकीहाट से एक और अररिया से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया है.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. पूरी तैयारी कर ली गई है. अररिया के 19 लाख 48 सौ मतदाता 80 प्रत्याशियों के भाग का फैसला 7 नवंबर को करेंगे.-प्रशांत कुमार, डीएम