बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: 6 विधानसभा के कुल 36 प्रत्याशियों ने किया नॉमिनेशन - नरपतगंज

चुनावी सरगर्मी के बीच अररिया में सोमवार का दिन काफी हलचल भरा रहा. यहां 6 विधानसभा क्षेत्रों की कुल 36 सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.

36 प्रत्याशियों
36 प्रत्याशियों

By

Published : Oct 20, 2020, 1:03 PM IST

अररिया: बिहार में चुनाव बेहद नजदीक है और तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा जा रहा है. इस वक्त हर जिले में राजनीतिक सक्रियता बढ़ी हुई है. इसके तहत अररिया में भी सोमवार को नॉमिनेशन का दौर जारी रहा. 6 विधानसभा क्षेत्र के कुल 36 प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन फाइल किया.

दिग्गजों ने किया नामांकन

19 अक्टूबर को कई स्थानीय दिग्गज नेताओं ने नामांकन दाखिल किया, जिनमें मुख्य रूप से अररिया के पूर्व सांसद सरफराज आलम ने जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया. वहीं, सिकटी विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक विजय कुमार मंडल ने बीजेपी प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी ठोकते हुए नामांकन पत्र भरा.

सभी ने किया विकास का वादा

इसके अलावा अररिया के निवर्तमान विधायक आबिदुर रहमान ने कांग्रेस की तरफ से नामांकन भरा. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने अररिया विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी के रूप में नॉमिनेशन किया. इस तरह अररिया से 9, सिकटी से 6, जोकीहाट से 3, रानीगंज से 5, फारबिसगंज से 5 और नरपतगंज से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है. कुल 36 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. सभी उम्मीदवारों ने स्थानीय लोगों के बीच विकास की उम्मीद जताई.

विधानसभी सीटउम्मीदवार

  • अररिया 9
  • सिकटी 6
  • जोकीहाट 3
  • रानीगंज 5
  • फारबिसगंज 5
  • नरपतगंज 8

कुल प्रत्याशी 36

ABOUT THE AUTHOR

...view details