बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा: अररिया में बने 32 परीक्षा केंद्र, जिले में धारा 144 लागू

अररिया में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र और फारबिसगंज अनुमंडल में 15 परीक्षा केंद्र और कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

अररिया जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र
अररिया जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र

By

Published : Feb 13, 2021, 9:39 PM IST

अररिया:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित परीक्षा जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र और फारबिसगंज अनुमंडल में 15 परीक्षा केंद्र और कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा दिनांक 17 फरवरी से दिनांक 24 फरवरी तक दो पालियों में निर्धारित है.

ये भी पढ़ें-अररिया: हल्का कर्मचारियों के साथ DM ने की समीक्षात्मक बैठक, लंबित कार्यों को पूर्ण करने का दिया निर्देश

परीक्षा कदाचार मुक्त और सफल संचालन को लेकर अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता द्वारा सभी प्रतिनियुक्त केंद्र अधीक्षक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए.

जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया कि जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र और फारबिसगंज अनुमंडल में 15 परीक्षा केंद्र, कुल 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पालियों में निर्धारित है. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 1:45 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

पदाधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
सभी परीक्षा केंद्रों पर संपूर्ण परीक्षा अवधि में वीडियोग्राफी और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश केंद्राधीक्षक और संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा नियंत्रक का दायित्व दिया गया है. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास परीक्षा के दौरान धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details