अररियाः जिला के फारबिसगंज अनुमंडल अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी बॉर्डर से नेपाल जाने वाले प्रवासी के साथ-साथ अब भारतीय मुल्क के मेडिकल के विद्यार्थी का नेपाल जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.
अररियाः नेपाल में लॉकडाउन खत्म होने के बाद लौटे 30 मेडिकल छात्र - lockdown in nepal
जोगबनी बॉर्डर से प्रवासी नेपाली के अलावा भारत के करीब 30 छात्र नेपाल लौटे. जो वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं.
बुधवार को प्रवासी नेपाली के अलावा भारत के करीब 30 लोग नेपाल गए. सभी वहां मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. नेपाल में लॉकडाउन की वजह से छात्र अपने-अपने घरों में थे. जो कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से वापस हो रहे हैं. नप कर्मी परवेज ने बताया कि सभी छात्र मेडिकल के फाइनल इयर में पढ़ाई कर रहे हैं.
नेपाल में हटाया गया लॉकडाउन
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर नेपाल में जारी लॉकडाउन को मंगलवार आधी रात से हटा लिया गया है. साथ ही सभी प्रकार के आवागमन और घरेलू उड़ानों को भी मंजूरी दे दी गई है. स्कूल-कॉलेजों को भी जल्द ही खोलने के संकेत दिए गए हैं. जिसके बाद लोगों का नेपाल लौटने के सिलसिला शुरू हो गया है.