अररिया(फारबिसगंज):भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से सटे जोगबनी से एसएसबी जवानों ने बाइक पर हथियार लहराते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों युवक बाइक पर घुमने के दौरान हाथ में खुलेआम हथियार लहरा रहा था. किसी ने इसकी सूचना एसएसबी को दी. उसके बाद कार्रवाई करते हुए तीनों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
पिस्टल के साथ 4 कारतूस बरामद
गिरफ्तार युवकों में जोगबनी पटेल नगर निवासी 19 वर्षीय राहुल कुमार दुबे, जोगबनी नेता चौक निवासी 26 वर्षीय संजय कुमार मंडल और जोगबनी हाई स्कूल इलाके के रहने वाले 18 वर्षीय राजू कुमार मंडल शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. इनके द्वारा चलाई जा रही बाइक भी जब्त कर ली गई. गिरफ्तार युवकों को जोगबनी थाने को सौंप दिया गया.