अररिया: जिले में एक साथ नहर में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई. घटना आरएस ओपी क्षेत्र के राजोखर वार्ड नंबर पांच नहर टोला की है. जानकारी के अनुसार शनिवार को साबरीन उम्र 17 पिता कुर्बान अंसारी, अफसरी उम्र 18 पिता आलम, पिंकी उम्र 10 पिता रफीक घर से दूर मवेशी के लिए घास काटने गई थी. घास लेकर वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ है.
अररिया: नहर में डूबने से 3 लड़कियों की मौत, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
अररिया के राजोखर में नहर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत हो गई. वहीं, घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है.
अररिया
तीनों एक साथ डूब गई
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों नहर पार कर रही थी. नहर के बीचो-बीच गड्ढे का उन्हें अंदाजा नहीं लगा और तीनों एक साथ उसमें डूब गई. इस घटना किसी को पता नहीं चल पाया. वहीं, काफी देर बाद शव पानी के ऊपर तैरता नजर आया, तो लोगों ने नहर में कूद कर तीनों को बाहर निकाला. तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी.
इस घटना को लेकर रजोखर सहित आस-पास के इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है. लोग सकते में हैं कि ऐसा दर्दनाक हादसा कैसे हुआ जिससे तीन लड़कियों जाने चली गई.