बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: राजस्थान के मार्बल व्यापारियों से 26 लाख रुपये की लूट, अपराधी फरार - अररिया में मार्बल व्यवसायियों से लूट

अररिया में राजस्थान के मार्बल व्यापारियों से अपराधियों ने 26 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

araria
मार्बल व्यापारियों से लूट

By

Published : Sep 7, 2020, 6:15 PM IST

अररिया:फारबिसगंज-नरपतगंज नेशनल मुख्य सड़क मार्ग पर राजस्थान के चार मार्बल व्यवसायियों से सशस्त्र अपराधियों ने 26 लाख 25 हजार लूट लिये. घटना रविवार देर रात की है. लूट के दौरान बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग भी की.

राजस्थान के हैं व्यापारी
सभी व्यापारी राजस्थान के बताये जा रहे हैं. जिसमें डीडवाना से प्रेम प्रकाश, लोसल के जीवन राम, नेवछा के संजीव और नागौर जिले के भगवान राम शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार जमीन खरीदने के लिए सभी व्यापारी 4 सितंबर को राजस्थान से फारबिसगंज के लिये चले थे.

फारबिसगंज पुलिस को दी गई सूचना
राजस्थान निवासी जीवन राम सभी व्यवसायियों के साथ फारबिसगंज में रिश्तेदार के साथ किसी व्यक्ति से प्लॉट के विषय में बात करने जा रहे थे. तभी रविवार की देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने इन लोगों को घेर लिया. उसके बाद किसी तरह जान बचाकर फारबिसगंज पुलिस को घटना की सूचना देकर सभी व्यापारी स्थानीय होटल में रहने चले गए.

व्यापारियों का बयान दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु दल-बल के साथ होटल पहुंचे और लूटपाट की जानकारी ली. उसके बाद सशस्त्र बल के साथ पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर गए. इस बाबत फारबिसगंज थाना में लूट के शिकार सभी व्यापारियों का बयान दर्ज किया गया.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल नरपतगंज थाने में होने के कारण मामला नरपतगंज थाने में भेजा गया. सोमवार की सुबह डीएसपी गौतम कुमार खुद मामले की जानकारी लेते हुए पीड़ित व्यपारियों के साथ नरपतगंज घटनास्थल पहुंचे.

व्यापारी पर फायरिंग
इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने बताया कि वे लोग मार्बल का काम करते हैं. भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र होने के नाते फारबिसगंज में मार्बल की व्यवस्था के लिए प्लॉट के लिए आए थे. लेकिन फारबिसगंज नरपतगंज के बीच आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने उन लोगों से लूट की घटना को अंजाम दिया और उन लोगों पर फायरिंग भी की.

इस घटना में वे लोग बाल-बाल बच गए. सभी व्यापारी काफी डरे-सहमे हुए दिखे. हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह मामला लूट का नहीं है. व्यापारियों को बरगलाकर यहां बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला ठगी का है. फिलहाल यह जांच का विषय है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details