बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री डूमर लाल बैठा की 24 वीं पुण्यतिथि, मरीजों के बीच फल का वितरण - फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय डूमर लाल बैठा की 24 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया. इस मौके पर उनके समाधिस्थल पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

death anniversary of former Union Minister
death anniversary of former Union Minister

By

Published : Feb 10, 2021, 3:34 PM IST

अररिया (फारबिसगंज):फारबिसगंज में बुधवार को सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. डूमर लाल बैठा की 24 वीं पुण्यतिथि उनके समाधिस्थल पर मनाई गयी. इस मौके पर मौजूद जनों ने उनके समाधि स्थल पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया.

डूमर लाल बैठा की 24 वीं पुण्यतिथि

डूमर लाल बैठा की 24 वीं पुण्यतिथि
कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मासूम अंसारी के द्वारा किया गया. वहीं संचालन नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमितेश कुमार गुड्डू ने किया. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने डूमर लाल बैठा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें- 'पीएम से मिलने वाले हैं सीएम नीतीश, विशेष राज्य का दर्जा की करें मांग'

योगदान किया गया याद
स्व.बैठा द्वारा किये गये काम जैसे रेलवे, बीएसएनएल, दूरदर्शन, केंद्र सहित अन्य क्षेत्रों में उनके योगदान को याद किया गया. स्व. डूमर लाल बैठा विधायक व सांसद के साथ-साथ बिहार व केन्द्र सरकार में मंत्री रहे थे. वे वर्ष 1960 से 63 तक बिहार सरकार के संसदीय सचिव सहित कई विभागों के अलावे 1963 से 67 तक स्वास्थ्य मंत्री, कल्याण एवं हाउसिंग सहित बीपीएससी के चेयरमैन, रेलवे कन्वेंशन कमेटी अध्यक्ष भी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details