अररिया:जिले के मंडल कारा में कोरोना विस्फोट हुआ है. एक साथ 224 कैदी कोरोना संक्रमित पाया गए है. इस खबर के साथ ही पूरे जेल में हड़कंप मच गया है.
अररिया: मंडल कारा में कोरोना विस्फोट, एक साथ 224 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव - कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
अररिया मंडल कारा में 224 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके साथ ही पूरे जेल में हड़कंपर मच गया है.
araria
सिविल सर्जन डॉ मदनमोहन प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों से कैदियों की कोरोना जांच की जा रही है. अभी तक 600 कैदियों की जांच की गई है. जिनमें 224 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सभी पॉजिटिव कैदी ए सिमटोमेटिक
सीएस ने बताया कि सभी पॉजिटिव कैदी ए सिमटोमेटिक हैं. इनमें लक्षण दिखाई नहीं देता है. इसलिए सभी को जेल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. अगर कोई भी परेशानी दिखती है तो उन्हें असोलेशन सेंटर भेज दिया जाएगा.
Last Updated : Aug 19, 2020, 5:49 PM IST