बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में 954 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

अररिया के बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र (Bairgachhi OP Police Station) में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Seized) की है. शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two Smugglers Arrested with Liquor) किया है और उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जा सके.

huge amount of foreign liquor Seized
विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 22, 2021, 7:43 PM IST

अररिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling in Araria) जारी है. नवंबर माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत से सरकार की किरकिरी हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की सख्ती के बाद पुलिस-प्रशासन शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में अररिया के बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र से पुलिस ने पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Foreign Liquor Seized) की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस

इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नशा बंदी को पूरी तरह से अमल में लाने को लेकर पुलिस ने अभियान चला रखा है. इस अभियान में पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. सबसे बड़ी शराब जब्त की कार्रवाई बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र से हुई है. शराब के साथ ही कोडीन युक्त कफ सिरप की भी बरामदगी की गई है. पिकअप वैन से कुल 106 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी है. इसमें विभिन्न ब्रांडों की 954 लीटर विदेशी शराब है. ये शराब बंगाल आ रही थी. इसे ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-327 ई पर भंगिया डायवर्जन के पास पकड़ा गया.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में वैन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी कृष्णा यादव और चिरंजीत यादव दार्जिलिंग के प्रधान नगर थाना इलाके के रहने वाले हैं. पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि शराब सुपौल ले जायी जा रही थी. यह कार्रवाई बैरगाछी ओपी थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने गुप्त सूचना के आधार पर की है. शराब तस्करी मामले में कारोबारियों के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जा रहा है ताकि इसके मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया जा सके.

इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर और देवरिया से कुल 28 लीटर देसी शराब जब्त की गयी है. वहीं, जोकीहाट पुलिस ने 40 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप के साथ एक को गिरफ्तार किया है. पलासी थाना पुलिस ने सात लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के रूम में घुस रही मर्दाना पुलिस? CM नीतीश बोले- पुलिस-प्रशासन कर रहा अपना काम

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details