अररिया: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling in Araria) जारी है. नवंबर माह में प्रदेश के विभिन्न जिलों में जहरीली शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत से सरकार की किरकिरी हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की सख्ती के बाद पुलिस-प्रशासन शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में अररिया के बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र से पुलिस ने पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (Foreign Liquor Seized) की है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक का पता लगाया जा सके.
ये भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि नशा बंदी को पूरी तरह से अमल में लाने को लेकर पुलिस ने अभियान चला रखा है. इस अभियान में पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. सबसे बड़ी शराब जब्त की कार्रवाई बैरगाछी ओपी थाना क्षेत्र से हुई है. शराब के साथ ही कोडीन युक्त कफ सिरप की भी बरामदगी की गई है. पिकअप वैन से कुल 106 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी है. इसमें विभिन्न ब्रांडों की 954 लीटर विदेशी शराब है. ये शराब बंगाल आ रही थी. इसे ओपी थाना क्षेत्र के एनएच-327 ई पर भंगिया डायवर्जन के पास पकड़ा गया.