अररिया:होली को लेकर इन दिनों जिले में नशीले पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है. इसको देखते हुए जिला पदाधिकारी ने उत्पाद विभाग के साथ पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि नशीली पदार्थों के बिक्री करने वालों कड़ी कार्यवाई की जाए. इसी कड़ी में सघन अभियान चलाकर शराब व नशीली कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की धर-पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
उत्पाद विभाग की टीम ने रानीगंज के डुमरिया में छापामारी कर दो बाइक सवार को हिरासत में लिया है. इनके पास से उत्पाद विभाग की टीम को 147 बोतल प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप मिला है. बताया कि इस कफ सिरप को ये लोग ऊंचे दामों पर बिक्री करते हैं.