अररियाःफारबिसगंज के बथनाहा ओपी क्षेत्र के भद्रेश्वर में मंगलवार की रात निर्माणाधीन बालाजी ट्रांसपोर्ट के गोदाम और कार्यालय को लूट लिया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर लिया है.
अररियाः 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा, 2 अपराधी गिरफ्तर - अररिया में लुटेरा गिरफ्तार
मंगलवार की रात बदमाशों ने बथनाहा ओपी क्षेत्र के भद्रेश्वर में एक निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट के गोदाम और कार्यालय में लूटपाट की थी. पुलिस ने मामले में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
दो गिरफ्तार, शेष फरार
पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो बदमाशों सहित लूटे गए सामानों को भी बरामद किया है. एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि घटना में दर्जनभर अपराधी शामिल थे. फिलहाल पुलिस के हाथ लगे बदमाशों में एक का नाम अनिल कुमार बहरदार है. जो नपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरे का नाम मनु बहरदार है. जो फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत बहरदार टोला भद्रेश्वर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि घटना का मुख्य साजिशकर्ता सिकंदर बहरदार सहित अन्य अपराधी फरार है. जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी.
लूट का सामान भी बरामद
एसडीपीओ ने बताया कि घटना में लूटे गए सामानों में से पांच बंडल सरिया, कटर मशीन, वेपर लाइट, एलईडी मॉनिटर, इनवर्टर, बैटरी सहित तीन मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन में शामिल सभी पुलिस वालों को सम्मानित किया जाएगा.