अररिया: जिले के फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अड़राहा पंचायत गंजभाग वार्ड संख्या- 8 में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर एक बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान पारस ॠषिदेव की 12 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी के रूप में की गई है. काजल सोमवार की सुबह-सुबह घर से शौच करने के लिए निकली थी.
अररिया: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से बच्ची की मौत - अररिया समाचार
अररिया जिले में सोमवार को शौच के लिए गई एक 12 वर्षीय लड़की की पानी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पानी में डूबकर बच्ची की मौत
ग्रामीण रमानंद ॠषिदेव ने बताया कि गांव के पास ही एक बड़ा गड्ढा है. इसमें बारिश का पानी भरा हुआ है. वहीं शौच करने जाने के दौरान बच्ची का पांव फिसल गया, जिससे गड्ढे में डूबकर उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बच्ची की लाश को पानी से बाहर निकाला. एक दिन बीत जाने के बाद मंगलवार को सिमराहा थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गड्डे में पानी जमा हो जाता है. ऐसे में पानी में डूबने की घटना लगातार हो रही है. काजल कुमारी तीन बहन और दो भाई है, जिसमें वह सबसे बड़ी थी. मृत बच्ची के पिता पारस ॠषिदेव गांव में ही मजदूरी का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सिर पर आफत आ गई है. एक ओर कहीं काम नहीं मिल रहा है और वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के पानी से बेटी की मौत हो गई. काजल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.