अररिया: जिले के टाउन हॉल में सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बनाया गया. डीएम प्रशांत कुमार सीएच, उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इस अवसर डीएम ने नए मतदाताओं के बीच ईपिक कार्ड का वितरण किया. साथ ही कोरोना महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी जेल से आजादी? परिवार ने शुरू की मुहिम
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए. इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलती है. साथ ही नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहिए.
2011 से मनाया जा रहा मतदाता दिवस
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में 25 जनवरी यानी आज 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मना रहा है. वर्ष 1950 में स्थापित चुनाव आयोग के 61 वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था.