अररिया(फारबिसगंज):प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा फरबिसगंज के छुआपट्टी स्थित ओम् शांति केंद्र में नेपाल के विभिन्न केंद्रों से आयी 11 ब्रह्मकुमारी संचालिकाओं का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर पूज्य शिव बाबा की याद में दीप प्रज्वलन और केक काटा गया. जिसका वितरण उपस्थित सभी लोगों के बीच किया गया.
भाजपा नेत्री श्रीमती वीणा देवी ने केंद्र के पूर्व के क्रियाकलापों को याद करते हुए कहा कि केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी के द्वारा उन्हें हमेशा छोटे बड़े कार्यक्रमों में याद किया जाता है, जिसका वे सदैव ऋणी रहेंगी.