कोलकाता: भारत के लिए खेल चुके बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा एक हादसे में बाल-बाल बचे. दरअसल ईडन गार्डंस पर खेले जा रहे घरेलू टी-20 अभ्यास मैच के दौरान सोमवार को डिंडा अपनी ही गेंद पर कैच लपकने का प्रयास कर रहे थे और गेंद उनके माथे पर जा लगी.
चोट लगने के बाद वह क्रीज पर ही अपना सिर पकड़कर गिर पड़े. इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ी उनकी मदद के लिए दौड़े और तुरंत मेडिकल टीम भी मैदान में पहुंची.
बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में लौटने से पहले अपना ओवर पूरा किया. एहतियात के तौर पर तुरंत उनका स्कैन भी कराया गया है.' उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिनों तक आराम की सलाह दी गई है.'
गौरतलब है 34 वर्षीय डिंडा ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए पिछले पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में 20 विकेट निकाले हैं. उनके नाम अब तक 115 फर्स्ट क्लास मैचों में 417 विकेट दर्ज हैं और उनकी गेंदबाजी औसत 28.35 की है.