औरंगाबाद: जिले के सदर अनुमंडल के जिला परिषद सभागार में आवास सहायकों की चल रही बैठक में हंगामा खड़ा हो गया. डीडीसी के बॉडीगार्ड ने एक आवास सहायिका के पति के साथ न सिर्फ गाली गलौज की, बल्कि उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई की घटना के बाद बैठक में शामिल सभी आवास सहायक उग्र हो गए और आरोपी बॉडीगार्ड पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
हालांकि, डीडीसी के हस्तक्षेप और मामले की जांच के बाद कार्रवाई किये जाने के आश्वासन के बाद मामला किसी तरह शांत तो जरूर हो गया. लेकिन बॉडीगार्ड के इस कारस्तानी के खिलाफ उनका गुस्सा बाद में भी बरकरार रहा.