मुजफ्फरपुरः जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित सिद्धार्थ होटल में एक युवक की संदिग्ध हालात मौत हो गई. मृत युवक तुर्की ओपी क्षेत्र के बसंत खरौना का निवासी है. उसकी पहचान सुनील सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन होटल पहुंचे. जहां युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
मृतक के पिता सुनील सिंह ने बताया कि अमरेंद्र घर से बाहर रहता था. किसी काम से शनिवार को घर से बाहर निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह में तुर्की ओपी ने अमरेंद्र के मौत की सूचना दी. पुलिस ने बताया कि उनके बेटे का सिदार्थ होटल में मिला है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है.