बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

संदिग्ध स्थिति में होटल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, FSL जांच शुरू - सिद्धार्थ होटल

नगर थाना के सिद्धार्थ होटल में एक युवक का संदिग्ध स्थिति में शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वही, पुलिस का कहना है कि युवक के कमरे से कीटनाशक दवा पायी गई है. जिसके बाद इसकी जांच एफएसएल की टीम कर रही है.

होटल में मिला युवक का शव

By

Published : Nov 17, 2019, 8:33 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिला मुख्यालय के नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में स्थित सिद्धार्थ होटल में एक युवक की संदिग्ध हालात मौत हो गई. मृत युवक तुर्की ओपी क्षेत्र के बसंत खरौना का निवासी है. उसकी पहचान सुनील सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजन होटल पहुंचे. जहां युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

मृतक के पिता सुनील सिंह ने बताया कि अमरेंद्र घर से बाहर रहता था. किसी काम से शनिवार को घर से बाहर निकला था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. सुबह में तुर्की ओपी ने अमरेंद्र के मौत की सूचना दी. पुलिस ने बताया कि उनके बेटे का सिदार्थ होटल में मिला है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः ASP लिपि सिंह के निर्देश पर छापेमारी में कुख्यात पमपाल सिंह देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार

एफएसएल की टीम कर रही जांच
वहीं, नगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जिस कमरे में युवका का शव पाया गया है उसे सील कर दिया गया है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि होटल मैनेंजमेंट की तरफ से सूचित किया गया कि होटल में ठहरे एक युवक की डेड बॉडी पायी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से कीटनाशक दवा मिली है. इसकी पूरी जांच एफएसएल कर रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

मृतक के पिता सुनील सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details