बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 सामूहिक दुष्कर्म की वारदात, 9 आरोपी गिरफ्तार - बिहार विधानसभा चुनाव

पटना के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने दो सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पहली घटना दानापुर रेलवे स्टेशन के पास की है. जबकि, दूसरी वारदात फतुहा थाना क्षेत्र की है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 12, 2020, 1:08 PM IST

पटना:राजधानी अंतर्गत दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में मनचलों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पहली वारदात दानापुर रेलवे स्टेशन की है. यहां दो ऑटो चालकों ने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जबकि दूसरी घटना फतुहा थाना क्षेत्र की है. जहां 5 बदमाशों ने एक महादलित किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर चार आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है.

चाकू का भय दिखाकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की देर शाम की है. पीड़िता पटना से वापस अपने घर जाने के लिए दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची हुई थी. ट्रेन नहीं मिलने के कारण पीड़िता स्टेशन परिसर के बाहर भटक रही थी. इसी दौरान एक ऑटो चालक पीड़िता को अपने घर ले गया और सुबह स्टेशन छोड़ देने की बात कही. इसके बाद पीड़िता ऑटो चालक के साथ उसके घर चली गई. जिसके बाद ऑटो चालक ने अपने अन्य दोस्तों को बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य अभी भी फरार है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फतुहा थाना क्षेत्र में भी दुष्कर्म
फतुहा थाना क्षेत्र में भी मनचलों ने एक महादलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सिंटू कुमार ने पीड़िता को फोन कर नदी किनारे बुलाया. जिसके बाद उसने पीड़िता को पकड़ लिया और अपने चार अन्य दोस्तों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़िता के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसको लेकर पूरे प्रदेश में सख्त सुरक्षा व्यावस्था के दावे किये जा रहे हैं. इसके इतर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपाराधिक घटना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बता दें कि बीते शनिवार को भी बक्सर में बदमाशों ने एक महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके 5 साल के बेटे की हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details