बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

प्रेम प्रसंग में दो भाइयों की पीट-पीटकर हत्या, संदेह के आधर पर लिया गया हिरासत में - Begusarai news

जिले में 25 अगस्त से ही गायब दोनों युवक की शव रविवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के समिप चन्द्रभागा नदी से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Sep 1, 2020, 2:49 PM IST

बेगूसराय:जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दो भाइयों को मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 25 अगस्त से ही गायब दोनों युवकों का शव रविवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के सिसौनी-कर्णपुर गांव के समिप चन्द्रभागा नदी से बरामद किया गया. दोनों मृतक चचेरे भाई बताये जा रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या
मृतकों की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कामेचक निवासी चंद्रशेखर सदा के 18 वर्षीय पुत्र राजीव सदा और एतवारी सदा के 14 वर्षीय पुत्र भगवान सदा रूप में की गई है. चंद्रशेखर सद ने बताया कि राजीव पड़ोस के चचेरे भाई भगवान सदा के साथ बीते 25 अगस्त को घर से बखरी के बागवन गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन पांच दिन बाद भी दोनों घर नहीं लौटे. लिहाजा, परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान रविवार की रात बहियार की ओर गए लोगों ने तेज दुर्गंध आने पर इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा.

देखे पूरी रिपोर्ट

युवक की पीट-पीट कर हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक राजीव का बागबान की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. यह बात घर वालो को पसंद नहीं था. इसी साजिश के तहत प्रेमिका के मोबाइल पर बुलाने पर राजीव अपने चचेरे भाई के साथ प्रेमिका से मिलने घर से आया हुआ था. वहीं घात लगाए अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने बताया कि दोनो की पीट-पीट कर हत्या की गई है.

प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या से मचा हड़कंप

संदेह के आधर पर लिया गया हिरासत
बेगूसराय के एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बता कि दोनों युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है. वहीं इस मामले में संदेह के आधर पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले स्पष्ट तौर पर कुछ भी कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details