बेगूसराय:जिले में प्रेम प्रसंग के चलते दो भाइयों को मौत के घाट उतार देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 25 अगस्त से ही गायब दोनों युवकों का शव रविवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के सिसौनी-कर्णपुर गांव के समिप चन्द्रभागा नदी से बरामद किया गया. दोनों मृतक चचेरे भाई बताये जा रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या
मृतकों की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कामेचक निवासी चंद्रशेखर सदा के 18 वर्षीय पुत्र राजीव सदा और एतवारी सदा के 14 वर्षीय पुत्र भगवान सदा रूप में की गई है. चंद्रशेखर सद ने बताया कि राजीव पड़ोस के चचेरे भाई भगवान सदा के साथ बीते 25 अगस्त को घर से बखरी के बागवन गांव में रहने वाले रिश्तेदार के यहां जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन पांच दिन बाद भी दोनों घर नहीं लौटे. लिहाजा, परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी दौरान रविवार की रात बहियार की ओर गए लोगों ने तेज दुर्गंध आने पर इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा.