कैमूर(भभुआ): जिले के मोबाइल व्यवसायी हत्याकांड मामले में कैमूर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई थी. युवक का आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग था. दोनों को एक साथ देखने के बाद युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुकानदार की हत्या कर दी.
कैमूर: दुकानदार की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
कैमूर में मोबाइल दुकानदार की हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. युवती के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.
'मृतक नीतीश कुमार का आरोपी अमित सिंह की ममेरी बहन से प्रेम प्रसंग था. आरोपी द्वारा कई बार समझाने के बाद भी जब मोबाइल व्यवसायी नहीं माना तो आरोपी ने नीतीश कुमार की हत्या कर दी'- राकेश कुमार, एसपी, कैमूर
आरोपी अमित ने अपने दोस्त ऋषभ पांडेय को जब पूरी बात बताई. तो दोनों ने मिलकर 4 जनवरी की शाम पोस्ट ऑफिस के सामने सब्जी खरीद रहे नीतीश की गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक से भागने में सफल हो गए. मृतक के परिजनों ने थाने में दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर 24 घंटे में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.