बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

कैमूर: दुकानदार की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - Youth murdered in love affair

कैमूर में मोबाइल दुकानदार की हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. युवती के भाई ने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

हत्या आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 6:23 AM IST

कैमूर(भभुआ): जिले के मोबाइल व्यवसायी हत्याकांड मामले में कैमूर पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई थी. युवक का आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग था. दोनों को एक साथ देखने के बाद युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुकानदार की हत्या कर दी.

हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

'मृतक नीतीश कुमार का आरोपी अमित सिंह की ममेरी बहन से प्रेम प्रसंग था. आरोपी द्वारा कई बार समझाने के बाद भी जब मोबाइल व्यवसायी नहीं माना तो आरोपी ने नीतीश कुमार की हत्या कर दी'- राकेश कुमार, एसपी, कैमूर

हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अमित ने अपने दोस्त ऋषभ पांडेय को जब पूरी बात बताई. तो दोनों ने मिलकर 4 जनवरी की शाम पोस्ट ऑफिस के सामने सब्जी खरीद रहे नीतीश की गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक से भागने में सफल हो गए. मृतक के परिजनों ने थाने में दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर 24 घंटे में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details