बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी शम्भू राय उर्फ गोप भोजपुर से गिरफ्तार - बिहार पुलिस

भोजपुर में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी शम्भू राय उर्फ गोप को गिरफ्तार किया है.

पटना
पटना

By

Published : Oct 15, 2020, 5:35 PM IST

भोजपुर:जिले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी शम्भू राय उर्फ गोप को चांदी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. उस पर हत्या, रंगदारी समेत 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

जानकारी के मुताबिक सारण और पटना पुलिस को उसकी तलाश थी. दानापुर से सोनपुर के दियारा क्षेत्र में कुख्यात शंभू राय का लंबे समय से जुर्म की दुनिया में राज चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार बिना उसे रंगदारी दिए इस क्षेत्र में कोई काम नहीं होता था. सुपारी लेकर हत्या, जमीन पर अवैध कब्जा करना, इसका मुख्य पेशा था.

एसटीएफ की ओर से की गई पुष्टि

पुलिस मुख्यालय ने सौंपी थी जिम्मेदारी
बता दें कि पुलिस मुख्यालय को 2 जिलों के पुलिस कप्तान के अनुशंसा पर इस को पकड़ने की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई थी. एडीजी के आदेश पर टीम गठित कर पिछले एक महीने से उसकी हर गतिविधियों पर नजर बनाई जा रही थी. सुबह जानकारी मिली कि भोजपुर के चांदी में किसी घटना को अंजाम देने की साजिश रची गई है. इस दौरान छापेमारी के दौरान शंभू राय को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details