हाजीपुर:बेखौफ अपराधियों ने जिले में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने इस बार मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद की गैस एजेंसी में लूटपाट किया. साथ ही विरोध करने पर वहां तैनात कर्मी पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया और 70 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.
हाजीपुर: MP अजय निषाद की गैस एजेंसी में लूट, अपराधी 70 हजार कैश लेकर फरार
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
मामला हाजीपुर के दिघी इलाके का है. दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के दिघी ब्रिज के नीचे गैस वितरण किया जा रहा था. इस दौरान हथियार से लैस 3 अपराधी बाइक से आए. उन्होंने वहां तैनात कर्मी पर पिस्टल तान दी और कैश लूटकर चलते बने.
पिस्टल की बट से किया वार
गैस एजेंसी कर्मी को आनन-फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. हालांकि, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.