बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

वैशाली में लाखों की शराब बरामद, 1 गिरफ्तार, घर से ही चला रहा था शराब का कारोबार - वैशाली

पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी कर एक घर से 280 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए हैं. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

शराब जब्त करती पुलिस

By

Published : Jun 18, 2019, 2:58 PM IST

वैशालीः जिला के भगवानपुर में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक घर में रखे 280 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. वहीं, मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
टीम गठित कर घर में छापेमारी
दरअसल, चोरी छिपे बड़े पैमाने पर शराब की हो रहे तस्करी पर लगाम लगाने को लेकर बिहार सरकार के कड़े निर्देश के तहत वैशाली पुलिस काफी एलर्ट है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर एक घर से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित कर घर में छापेमारी की गई.

जब्त शराब और बयान देते थानाअध्यक्ष

280 कार्टन विदेशी शराब बरामद
छापेमारी करने गई पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो घर के अंदर विदेशी शराब के कार्टन देख कर होश उड़ गए. 280 कार्टन विदेशी शराब के साथ मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी धर दबोचा. बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रही है, ताकि इलाके के बड़े शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details