बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

किशनगंज: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 लड़के और लड़कियों को हिरासत में लिया गया - crime in bihar

छापेमारी से शहर के होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा. शहर के होटलों में सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. आज सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर मामले का खुलासा किया है.

छापेमारी में खुलासा

By

Published : Feb 4, 2019, 5:32 PM IST

किशनगंज: पुलिस ने शहर के कई होटलों में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान युवक-युवतियों को होटल के कमरों से पुलिस ने हिरासत में लिया है. घंटों चली इस छापेमारी में 3 होटल से 5 युवक और युवतियों को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने दो होटल कर्मियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

पुलिस ने एसडीओपी के नेतृत्व में शहर के शास्त्री मार्ग स्थित होटल ज्योति से तीन, होटल महाराज और महावीर मार्ग स्थिति होटल सनराइज से एक युवक-युवतियों को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया है. इसके अलावा होटल जनता में भी पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन यहां पुलिस को कुछ नहीं मिला. वहीं, पुलिस ने होटल ज्योति और होटल महाराज के एक-एक होटल कर्मचारी को हिरासत में लिया.

पुलिस की छापेमारी से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया

इस छापेमारी से शहर के होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा. शहर के होटलों में सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. आज सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर मामले का खुलासा किया है.

हालांकि एसडीपीओ अखिलेश कुमार का कहना है कि रूटीन चेकिंग के दौरान छापेमारी की गई है. संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. वहीं, एसडीपीओ ने बताया कि होटलों में अब लगातार छापेमारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details