सिवान:प्रदेश में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है. ताजा मामला सिवान का है. यहां जमीन विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक जमीन को लेकर ही दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने विक्रम कुमार नाम के युवक को पीट-पीट कर मार डाला.
सिवान: जमीन विवाद में दो परिवार के बीच मारपीट, युवक को पीट-पीट कर मार डाला - murder in land dispute in siwan
दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसमें एक पक्ष ने विक्रम कुमार नाम के युवक को पीट-पीट कर मार डाला. वहीं बीच बचाव करने गए मृतक के भाई विकास पर भी हमला बोल दिया जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया.
रड से हत्या
दरअसल मामला जिले के चैनपुर गांव का है. यहां जमीन को लेकर गांव में दो परिवारों के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. कई बार ग्रामीणों ने सुलह की भी कोशिश की. लेकिन, किसी भी पक्ष के लोग समझने को तैयार नहीं थे. रविवार को भी किसी बात को लेकर बहस होने लगी. इसके बाद लोग आपस में लड़ने लगे. फिर एक पक्ष के लोगों ने विक्रम कुमार नाम के युवक को पीट-पीट कर मार डाला. वहीं बीच बचाव करने गए मृतक के भाई विकास पर भी हमला बोल दिया. जिससे वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस घटना से युवक के घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस फिलहाल इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.