पटना: राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के उलार गांव में अपराधियों ने वार्ड पार्षद पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में पार्षद बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बाद में वार्ड पार्षद को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया.
पटना: पंचायत वार्ड सदस्य पर तेजाब से हमला, बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर - पीएमसीएच
उलार सोरमपुर पंचायत अंतर्गत उलार गांव के निवासी कामेश्वर पासवान वार्ड संख्या 7 के पार्षद है. गांव के ही पड़ोसी जय किशुन पासवान के बेटे राम इकबाल पासवान ने उनपर तेजाब से हमला कर दिया. कामेश्वर पर तेजाब फेंक कर आरोपी मौके से फरार हो गया.
गांव के ही पड़ोसी ने किया हमला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उलार सोरमपुर पंचायत अंतर्गत उलार गांव के निवासी कामेश्वर पासवान वार्ड संख्या 7 के पार्षद है. गांव के ही पड़ोसी जय किशुन पासवान के बेटे राम इकबाल पासवान ने उनपर तेजाब से हमला कर दिया. कामेश्वर पर तेजाब फेंक कर आरोपी मौके से फरार हो गया.
घटना की लिखित शिकायत दर्ज
पीड़ित के चाचा विजय पासवान ने बताया की घायल शख्स का कभी किसी से भी कोई विवाद नहीं रहा है. रोजाना की तरह मवेशी लेकर जा रहा था. इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने अचानक तेजाब फेंक दिया. उन्होंने बताया कि दुल्हिन बाजार थाना में घटना की लिखित शिकायत दर्ज की गई है.