भोजपुर:जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. सिकरहटा थाना क्षेत्र के फतेहपुर बाजार में अपराधियों ने चाय पी रहे अधेड़ व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हथियारों से लैस अपराधियों ने घटनाकांड को अंजाम दिया.मृतक की पहचान सिकरौल निवासी जोगिंद्र सिंह के रूप में हुई है.
भोजपुर में दिन-दहाड़े अधेड़ की गोली मारकर हत्या - middle man shot dead in bhojpur
जोगिंद्र सिंह चाय पीने गया बाजार गए थे, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने बाइक रोककर पिस्टल सटाकर सिर में गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
सिर में मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जोगिंद्र चाय पीने गया बाजार गए थे, तभी दो बाइक सवार अपराधियों ने बाइक रोककर पिस्टल सटाकर सिर में गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर अपराधियों के गिरफ्तारी के मांग की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.