लखीसरायः जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत वलीपुर गांव में दो युवकों के बीच आपसी कहासुनी के दौरान मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक युवक ने चाकू निकाल कर दूसरे युवक पर कातिलाना हमला कर दिया. इस हमले में दूसरा युवक घायल होकर घटनास्थल पर ही गिर गया. जबकि चाकू मारने वाला युवक मौके से फरार हो गया.
गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोग इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले गए. लेकिन युवक की गंभीर हालात देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. आनन-फानन में परिजन युवक को एंबुलेंस से लेकर सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचे. जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
हत्या के बारे में जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
मृत युवक की पहचान वलीपुर ग्राम निवासी बमबम प्रसाद के पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई है. पिपरिया थानाध्यक्ष राजेश दुबे ने बताया कि चाकूबाजी में युवक की मौत हुई है. इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों से चाकू गोदने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
चाकू घोंप मौके से फरार हुआ आरोपी
प्रत्यक्षदर्शी युवक राकेश के मुताबिक दोनों युवक में किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गयी. विवाद इतना बढ़ा की दोनों मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान एक युवक ने चाकू निकाला और दूसरे युवक के पेट में घोंप दिया. वहीं, मौका देख घटनास्थल से भाग गया. चाकू लगने से ऋतिक के पेट से खून बहता देख आसपास खड़े लोग युवक को नजदीक के निजी क्लीनिक ले गए. आखिरकार घायल युवक ने दम तोड़ दिया.