नवादा:जिले के अकबरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में कुछ मनचले ने एक महिला से छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया. इस मामले के लेकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
नवादा: महिला के साथ मनचलों ने किया छेड़खानी, विरोध करने पर किया मारपीट - नवादा
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. मामले पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता के लिखीत आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पूजा कर वापस घर लौट रही थी पीड़िता
घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि पीड़िता गांव के ही मंदिर से पूजा कर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान गांव के कुछ बदमाशों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने लगा. विरोध करने पर दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया. शोर करने पर कई लोग जमा हो गए. जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. मामले पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता के लिखीत आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.