बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

बाइक सवार तीन बदमाशों ने ट्रेवल्स संचालक को मारी गोली, इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती - miscreants shot a travel operator

घटना के बारे में घायल व्यक्ति सोनू सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप से तेल लेकर घर लौटने के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

बदमाशों ने ट्रेवल्स संचालक को मारी गोली

By

Published : Sep 25, 2019, 8:01 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के बेला औधोगिक थाना क्षेत्र के बेला फेज एक में ट्रेवल्स संचालक सोनू सिंह को बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए. घायल सोनू सिंह के कमर में गोली फंसी है. सोनू सिंह की पहचान सीतामढ़ी निवासी के रूप में हुई है जो बेला थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण इलाके में रहता है.

बाइक सवार तीन बदमाशों ने मारी गोली
घटना के बारे में घायल व्यक्ति ने बताया कि पेट्रोल पंप से तेल लेकर घर लौटने के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. शुरुआती जांच में आपसी वर्चस्व और लेनदेन की बात सामने आ रही है.

पेश है रिपोर्ट

घायल का इलाज जारी
पुलिस ने जख्मी सोनू को इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं घायल के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल सोनू का समुचित इलाज किया जा रहा है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details