औरंगाबाद: दुष्कर्म की शिकार हुई 16 वर्षीय किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. वहीं, आरोपी युवक 2 महीने पहले जेल भेजा जा चुका है. मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है.
जिले में फेसर थाना में दर्ज मामले में आरोपी युवक को दो महीने पहले जेल भेजा जा चुका है. इसके बाद मंगलवार को किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी अनुसार, बच्ची दिमागी रुप से बीमार है. इसका फायदा उठाते हुए उसके गांव के 45 वर्षीय योगेंद्र ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.