सिवान: बिहार में अपराध चरम पर है. बेखौफ अपराधियों ने सिवान में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मामला हसनपुरा एमएच नगर स्थित प्यायुर का है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वारदात को अंजाम देने के पीछे बदले की भावना बताई जा रही है.
सिवान: आपसी रंजिश में चश्मदीद की गोली मारकर हत्या - murder
मामला हसनपुरा एमएच नगर स्थित प्यायुर का है. साल 2016 में मृतक अली अहमद के चाचा वसी अहमद की हत्या कर दी गई थी. जिसमें अली अहमद मुख्य गवाह थे.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गोलीबारी के समय अली अहमद(मृतक) चिमनी पर थे. उसी दौरान वहां अपराधी आए और सीने में दो गोलियां दाग दी. घटना को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
मौत के पीछे की वजह
दरअसल, साल 2016 में मृतक अली अहमद के चाचा वसी अहमद की हत्या कर दी गई थी. जिसमें अली अहमद मुख्य गवाह थे. मृतक के भाई ने पहचान के कुछ लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है. घटना से गांववालों में काफी आक्रोश है. ग्रामीण एसपी नवीन चन्द्र झा को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.