जमुई:जिले के सोनो थाना क्षेत्र के कुहिला में चर्चित सौरभ हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी तूफानी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. तूफानी के साथ ही उसके एक साथी कारू यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तूफानी ने ताड़ी के नशे में कारू और एक तांत्रिक के इशारे पर सौरभ की हत्या की बात पुलिस को बताई. तूफानी ने बताया कि कारु ने उसे पहले ताड़ी पिलाई, इसके बाद कारू ने ही उसे एक तांत्रिक को बुलाकर उससे मिलवाया था.
तांत्रिक के कहने पर की हत्या
तांत्रिक ने तूफानी यादव से कहा था कि तुम्हारे घर में एक दुश्मन है, जिस पर कारू ने भी सहमति जताई थी. तांत्रिक और कारू ने तूफानी यादव को सौरभ के बारे में बताया और कहा कि सौरभ ही वह दुश्मन है जिसके कारण तुम्हारे घर में परेशानी हो रही है. तांत्रिक ने इस दुश्मन को रास्ते से हटाने की बात तूफानी यादव से कही थी.