बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

बांका में लगातार दूसरे दिन लूट, दिनदहाड़े गाड़ी का शीशा काटकर चोरों ने उड़ाए 2 लाख रुपये - loot in Bossi moti bazaar

बीते दिनों रजौन बाजार में सीएसपी संचालक की बाइक से लाखों की लूट के मामले पर से पर्दा हटा भी नहीं था कि रविवार को बौसी के मोती बाजार में दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गाड़ी से दो लाख 7 हजार उड़ा लिए गए.

banka
banka

By

Published : Jun 8, 2020, 8:44 AM IST

बांकाःजिले में लॉकडाउन का साइड इफेक्ट अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. अपराधी तत्व लगातार कई तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में लगातार दूसरे दिन गाड़ी का शीशा काटकर 2 लाख 7 हजार की राशि निकालने का मामला सामने आया है.

चोरी की लगातार हो रही घटना ने कारोबारियों और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, इस वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद भी हराम कर रखी है.

मौके पर पहुंची पुलिस

गाड़ी का शीशा काटकर लूट
बीते शनिवार को रजौन बाजार में सीएसपी संचालक की बाइक से लाखों की लूट के मामले पर से पर्दा हटा भी नहीं था कि रविवार को बौसी के मोती बाजार में दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गाड़ी से 2 लाख 7 हजार उड़ा लिए गए. जानकारी के अनुसार दलिया मोहल्ले में व्यवसायी बीरबल दास की दुकान के आगे 12 से दोपहर 1 बजे के बीच अपराधियों ने गाड़ी का शीशा काटकर रुपये निकाल लिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बैंक से निकाली गई थी राशि
बताया जाता है कि बोलेरो श्याम बाजार के किराना व्यवसायी संजीत कुमार की थी. जिसे सड़क पर खड़ी कर वो व्यवसयी बीरबल दास की दुकान में गए थे. जब वापस लौटे तो उन्होंने शीशा कटा हुआ देखा साथ ही साथ अंदर देखने पर बैग में रखा पैसा भी गायब था. व्यवसाई रंजीत कुमार के अनुसार उन्होंने यह राशि बैंक से निकाली थी. वह दुमका जाने के लिए निकले थे. लेकिन किसी काम से बौसी वापस आ गए.

ये भी पढ़ेंःपटना: मेहंदीगंज में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना बौसी थाना को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details