बांकाःजिले में लॉकडाउन का साइड इफेक्ट अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. अपराधी तत्व लगातार कई तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिले में लगातार दूसरे दिन गाड़ी का शीशा काटकर 2 लाख 7 हजार की राशि निकालने का मामला सामने आया है.
चोरी की लगातार हो रही घटना ने कारोबारियों और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, इस वारदात ने पुलिस प्रशासन की नींद भी हराम कर रखी है.
गाड़ी का शीशा काटकर लूट
बीते शनिवार को रजौन बाजार में सीएसपी संचालक की बाइक से लाखों की लूट के मामले पर से पर्दा हटा भी नहीं था कि रविवार को बौसी के मोती बाजार में दिनदहाड़े एक व्यवसायी की गाड़ी से 2 लाख 7 हजार उड़ा लिए गए. जानकारी के अनुसार दलिया मोहल्ले में व्यवसायी बीरबल दास की दुकान के आगे 12 से दोपहर 1 बजे के बीच अपराधियों ने गाड़ी का शीशा काटकर रुपये निकाल लिए.