बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

वैशाली में सनकी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, भाई को भी मारने की कोशिश - बिलंदपुर गांव

लालगंज थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. बताया जाता है कि पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

मृतका का शव

By

Published : Aug 27, 2019, 1:54 PM IST

वैशालीःजिला के लालगंज थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में एक सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी अपने भाई की भी हत्या करने उसके घर पर पहुंच गया. लेकिन वहां हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जुट गई. आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

विलाप करते परिजन

हथियार के साथ पति गिरफ्तार
बताया जाता है कि लालगंज थाना क्षेत्र बिलंदपुर गांव में एक विछिप्त पति ने तेज हथियार से पत्नी का गला काट दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी अपने भाई की भी हत्या करने उसके घर पहुंच गया. लालगंज स्थित नुनुबाबू चौक पर उसके भाई के यहां हल्ला होने पर आस पड़ोस के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए. जहां सनकी व्यक्ति को धारदार हथियार के साथ पकड़ लिया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पहले भी की थी भाई को मारने की कोशिश
पति के जरिए पत्नी की गला काट कर हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. परिजनों के मुताबित आरोपी किशोरी सहनी विछिप्त इंसान है. जिसने पहले भी अपने भाई को जान से मारने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि देर रात आरोपी किशोरी सहनी अपनी पत्नी चंपा देवी से झगड़ा कर रहा था और इसी दौरान उसने धारदार हथियार से चंपा देवी की गला काट दिया. जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतका का आधारकार्ड

सकते में हैं इलाके के ग्रामीण
इधर परिजनों का कहना है कि पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. उससे पहले ही आरोपी किशोरी सहनी ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना से इलाके के ग्रामीण भी सकते में हैं. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.

गिरफ्तार पति और बयान देते परिजन व थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details