बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

अररिया: नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में जांच करने पहुंची फॉरेंसिक टीम - Forensic team arrived Araria

अररिया में एक नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में भागलपुर से फॉरेंसिक की टीम पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

जांच में पुलिस
जांच में पुलिस

By

Published : Jul 12, 2020, 10:40 AM IST

अररिया: जिले से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ था, जिसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. इस मामले की जांच के लिए भागलपुर से फोरेंसिक टीम पहुंची. वहीं, नाबालिग के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है.

अररिया में नाबालिग लड़की हत्याकांड मामले में जांच करने के लिए भागलपुर से फोरेंसिक की टीम पहुंची. फोरेंसिक टीम के सहायक निदेशक सरवेश कुमार के नेतृत्व अन्य कर्मियों ने निशानदेही के आधार पर प्राप्त सैंपल और मृतक के कपड़े की जांच की. सरवेश कुमार ने बताया की अभी तक की जांच में किसी भी तरह का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन जल्द ही पूरा मामला जांच से स्पष्ट हो जाएगा.

गांव में दहशत का माहौल

वहीं, घटनास्थल पर शनिवार की रात से पुलिस के जवान कैंप कर रहे हैं. गांव में बीएमपी के जवानों की तैनाती की गई है वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details