खगड़िया:बिहार के कई जिलों के मंडल कारा और उपकारा में छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया. सुबह-सुबह हुई छापेमारी के बाद कैदियों में दहशत का माहौल दिखा. वहीं, खगड़िया मंडल कारा में भी डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
छापेमारी से बिहार की जेलों में हड़कंप, खगड़िया मंडल कारा से मिला आपत्तिजनक सामान - law and order of bihar
गृह विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार की कई जेलों में छापेमारी की गई. इसी क्रम में खगड़िया मंडल कारा में भी छापेमारी की गई.
खगड़िया मंडल कारा में हुई छापेमारी में खैनी, तंबाकू के साथ-साथ चिलम, कैंची और ब्लेड की बरामदगी की गई. छापेमारी के क्रम में मोबाइल चार्जर पिन की बरामदगी हुई है. इससे प्रतीत होता है कि कैदी यहां मोबाइल का प्रयोग करते होंगे.
राज्यभर में हुई छापेमारी
खगड़िया में छापेमारी के क्रम में डीएसपी सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद रहा. गृह विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पूरे बिहार के जेल में एक साथ छापेमारी की गई. इसी के तहत खगड़िया जेल में भी छापेमारी की गई. छापेमारी का नेतृत्व डीएम आलोक रंजन घोष ने किया.