बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

दिन, तारीख और समय पहले से तय कर बिहार में मांगी जा रही रंगदारी TAX - चेरिया बरियारपुर

बेगूसराय में एक बार फिर रंगदारी अपना पांव पसार रही है. यहां के व्यवसायी, इन दिनों दहशत के साए में जीने को विवश हैं. जिले के चेरिया बरियारपुर से एक बार फिर व्यवसायी से रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. क्या है पूरी खबर, देखें इस रिपोर्ट में.

demand one lakh extortion
demand one lakh extortion

By

Published : Dec 11, 2020, 3:10 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में रंगदारों का कहर टूट रहा है और कारोबारी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन रंगदारों का रौब कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के चेरिया बरियारपुर क्षेत्र का है, यहां एक दुकानदार से रंगदारी टैक्स नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

दरअसल, जिले के चेरिया बरियारपुर क्षेत्र से एक दुकानदार से एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी का पोस्टर खांजहांपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी शंकर तांती के पुत्र राजीव तांती के दुकान पर चिपकाया गया है.

रंगदारी देने के लिए...बस दो दिन की मोहलत

बदमाशों ने एक घंटे का समय देते हुए इश्तेहार में अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है. जिसमें बात करने का समय एक घंटा यानी 12 बजे से एक बजे तक निर्धारित किया है. रंगदारी देने के लिए दो दिन की मोहलत दी गई है. साथ ही रंगदारी नहीं देने की स्थिति में दुकान बंद रखने, विशेष चालाकी नहीं करने की हिदायत और जान से हाथ धोने की धमकी दी गई है.

पीड़ित दुकानदार राजीव तांती ने बताया कि गुरुवार को जब दुकान खोलने आए तो गेट पर इश्तेहार चिपका देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस को इस संबंध में एक आवेदन भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गया: परैया में 60 वर्षीय व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

मोबाइल नंबर से अपराधियों तक पहुंचेगी पुलिस

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामले को किसी शरारती तत्व का हाथ बताया और छानबीन में जुट गई है.

''प्रथमदृष्टया किसी अपराधी के द्वारा अक्सर अपनी पहचान को छिपाया जाता है. लेकिन इस मामले में अपराधी द्वारा सार्वजनिक तौर पर मोबाइल नंबर जारी करना मामले की दूसरी ओर ले जा रहा है. हो सकता है किसी शरारती तत्व के द्वारा मजाक किया गया हो. वैसे उस नंबर पर सम्पर्क साधने सहित अन्य कार्रवाई शुरू कर दी गई है.'' - पल्लव, थानाध्यक्ष, चेरिया बरियारपुर

खनजहापुर में मुखिया से मांगी गई थी रंगदारी

बता दें कि इसी साल जनवरी में खनजहापुर पंचायत की मुखिया ज्ञानकला सिन्हा के पति की हत्या को लेकर इलाके में पोस्टर चिपकाया गया था. इस मामले में मुखिया पति ने चेरिया बरियारपुर थाना में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details