मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. औराई में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर - Muzaffarpur Police
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड में एक गोलीबारी की घटना हुई है. इसमें एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया.
![मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, हालत गंभीर जांच करती पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7621073-858-7621073-1592200320962.jpg)
मामला जिले के औराई प्रखंड के रामनगर चौक का है. बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह दो की संख्या में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने मनोज राय नाम के एक दुकानदार को गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल व्यवसायी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
गोलीबारी की इस घटना के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.