बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

देर रात मुंबई से पटना लौटे SP विनय तिवारी, BMC पर लगाया गंभीर आरोप - रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जाच करने मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी शुक्रवार को वापस लौट आए हैं. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बीएमसी के लोगों ने हमें नहीं हमारे जांच को क्वॉरंटीन किया.

patna
patnapatna

By

Published : Aug 8, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 10:13 PM IST

पटनाः सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर जांच के लिए मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी शुक्रवार को वापस लौट आए हैं. बता दें कि उन्हें मुंबई में बीएमसी ने क्वॉरंटीन कर दिया था.

पटना लौटे एसपी
पटना एयरपोर्ट पर आते ही एसपी विनय तिवारी ने कहा कि हमें नहीं हमारे जांच को क्वॉरंटीन किया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत हम लोग वहां पर जांच कर रहे थे. उस में कहीं भी कोई गलत नहीं था. हमारी टीम 10 दिनों में काफी कुछ जांच कर चुकी थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसपी ने की बिहार पुलिस टीम की प्रशंसा
वहीं, एक सवाल के जवाब में एसपी ने साफ-साफ कहा कि इसका जवाब हम नहीं दे सकते कि मुंबई पुलिस रिया चक्रवर्ती को बचाना चाहती है या क्या करना चाहती है. लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं कि जिस तरह हमें क्वॉरंटीन किया गया निश्चित तौर पर जांच को ही क्वॉरंटीन कर दिया गया. एसपी ने बिहार पुलिस के टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी जांच सही दिशा में जा रही था और हमारी टीम लगातार जांच के अगले चरण तक पहुंच रही थी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details