बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

केरल विमान हादसा पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, कहा- संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ

केरल में हुए विमान हादसे पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने विमान हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है.

governor
governor

By

Published : Aug 8, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 9:59 AM IST

पटनाःराज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे पर दुःख व्यक्त किया है. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि यह विमान दुर्घटना अत्यंत दुःखदाई है और मेरी समस्त संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. राज्यपाल ने विमान दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

विमान हादसे पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विमान हादसे पर दुःख जताते हुए कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

केरल विमान हादसा
गौरतलब है कि केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. इस हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई और 120 यात्री घायल हो गए हैं. जिनमें से 17 की हालत गंभीर है. विमान हादसा शुक्रवार शाम में लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था.

Last Updated : Aug 8, 2020, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details