भोजपुर: नगर थाना क्षेत्र के मझौआ में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार कोएक व्यवसायी को गोली मार दी. यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहेथे. उसी समय पहले से घात लगाए बैठे बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी के उपर गोली चला दी जिसमें वो घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.
भोजपुर: बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली - Sadar Hospital
जिले के नगर थाना क्षेत्र के मझौआ में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. घायल व्यवसायी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
परिजनों का कहना है कि व्यवसायी श्यामनंदन सिंह अपनी दुकान बंद कर घर आरहे थे. इसी बीच घर के पास पहले से घात लगाये बैठेअपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. जिसमें श्यामनंदन सिंह घायल होकर गिर गए. स्थानीय लोगों के आने तक अपराधी भाग गए. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल गोलीबारी की घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. लेकिन पुलिस उसकी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि अपराधी बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.