बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

जमुई: झारखंड में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा आरोपी चकाई से गिरफ्तार - बिहार क्राइम न्यूज

चकाई में पुलिस ने एक अपराधी को दबोचा है. उस पर झारखंड के देवरी इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.

jamui
jamui

By

Published : Oct 30, 2020, 8:47 PM IST

जमुई(चकाई):जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चकाई थाना क्षेत्र से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उस पर झारखंड के देवरी इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज है. वह एक महीने से फरार चल रहा था.

बताया जाता है कि पिछले कुछ माह पूर्व महिला के साथ दुष्कर्म मामले में बदमाश को नामजद किया गया था. उसकी गिरफ्तारी देवरी पुलिस ने चकाई पुलिस के सहयोग से चकाई थाना क्षेत्र के पोझा पंचायत के दुम्मा गांव से की. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

महीनों से थी पुलिस को तलाश
बता दें कि आरोपी पर देवरी थाना में महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज थी. चकाई इंस्पेक्टर राजीव तिवारी की मानें तो दुम्मा गांव निवासी दिलवर अंसारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details