बिहार

bihar

ETV Bharat / jagte-raho

कैमूर: नशे में मारपीट करने वाले 7 गिरफ्तार, पत्थरबाजी में वृद्धा भी हुई घायल

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सोमवार को ताड़ी पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया.छापेमारी के दौरान एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By

Published : May 26, 2020, 11:40 PM IST

kaimur
kaimur

कैमूर: पुलिस ने ताड़ी पीकर नशे में मारपीट करने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला जिला मुख्यालय भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 का है. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह ताड़ी पीने के बाद हुई बकझक और मारपीट में एक युवक लाठी और तलवार के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

आधे घंटे तक हुई पत्थरबाजी
वहीं दोपहर के बाद फिर इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में बकझक के बाद लगभग आधे घंटे तक पत्थरबाजी हुई. इसमें एक वृद्धा भी घायल हो गई थी. हालांकि दूसरी बार की घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अनंत कुमार राय, एसडीपीओ अजय प्रसाद, सार्जेंट मेजर श्याम बिहारी राय और थानाध्यक्ष रामानंद मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने घटना को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिशों को नाकाम करते हुए स्थिति को नियंत्रण में कर लिया था.

दोनों तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी
मंगलवार को एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि सोमवार को ताड़ी पीने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया. रात में छापेमारी के दौरान एक पक्ष से तीन लोग और दूसरे पक्ष से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें पाच-पांच लोग नामजद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि शेष सभी लोगों की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सत्यापन कर छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details