रोहतास/गया:रोहतास और गया में सोमवार का दिन हादसों का दिन साबित हो रहा है. यहां सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की जान गई है. रोहतास में एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दो महिला, दो बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए. वहीं, गया के डोभी रोड स्थित धम्माबोधि गेट के पास बाइक सवार दो युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
रोहतास में मां-बेटी की मौत
पहली घटना में रोहतास में एक परिवार अपनी बेटी की शादी आरा में कर लौट रहा था. इस दौरान संझौली के पास अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार एक 55 वर्षीय महिला और उसकी 30 वर्षीय बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मृतक सासाराम के काजीपुरा की रहने वाली बताई जा रही हैं. वहीं, अन्य सभी घायलों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.