औरंगाबाद में कोरोना संक्रमित 7 नए मरीज मिले, 21 हुए डिस्चार्ज
औरंगाबाद में जिले में प्रशासन के लगातार प्रयासों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य उपायों की वजह से कोरोना के मामले घट रहे हैं.
औरंगाबाद: जिले में मंगलवार को कोरोना के 7 नए मरीज मिले. इन मरीजों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 194 हो गई. इसके साथ ही रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को 21 मरीज कोरोना से ठीक हो गए.
औरंगाबाद जिले मंगलवार को 7 नये लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें औरंगाबाद सदर प्रखंड के 2, ओबरा के 1, हसपुरा से 2, दाउदनगर के 1 और मदनपुर के 1 मरीज शामिल हैं. इनमें से 3 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली का है, 1 का बैंगलुरू और 1 का लुधियाना का है. इसके साथ ही 21 कोरोना से औरंगाबाद अस्पताल लोग ठीक हो गए. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वस्थ हुए मरीजों को घर भेज दिया गया. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 194 तक पहुंच गई है.