बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मुख्‍य डाकपाल अनिल कुमार के निधन पर जताया शोक - Chief Post Master Anil Kumar

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि मुख्य डापकपाल अनिल कुमार बड़े ही सक्षम, प्रतिभाशाली और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी फोनपर बातचीत हुई थी. उनके निधन से काफी दुखी हूं.

बक्सर
बक्सर

By

Published : May 1, 2021, 7:06 PM IST

बक्सरः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अश्विनी चौबे ने कहा कि अनिल कुमार बड़े ही सक्षम, प्रतिभाशाली और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे. बिहार के विभिन्न जिलों में पासपोर्ट कार्यालय और डाक कार्यालय से संबंधित नए केंद्र के विकास के बारे में उनसे सदैव सहयोग मिलता था. व्यक्तिगत स्तर पर भी उनसे लगातार बातचीत होती थी.

ये भी पढ़ेंः बिहार के मुख्‍य डाकपाल अनिल कुमार का कोरोना से निधन

अश्विनी चौबे ने कहा 'कोरोना से अनिल कुमार की स्थिति बिगड़ने के बाद भी उनका हाल समाचार मैंने लिया था. आज विश्वास नहीं हो रहा है कि वह हमारे बीच नहीं रहे. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और परिजनों को इस पीड़ा की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं.'

बता दें कि शनिवार की सुबह डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार का निधन हो गया. अनिल कुमार पिछले कई दिनों से बीमार थे. उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टरों ने जब कोविड टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details